अँधियारे से बाहर

कमल हमेशा कीचड़ में खिलते हैं
कोयले के गर्भ से निकलते हैं
हीरे
अँधियारे से से निकलता है
चाँद ।
देखते रहना
मैं इसी तरह निकलूंगा
इस अँधियारे से बाहर।

कोई टिप्पणी नहीं: