हमें अपनी मिट्टी से प्यार होना चाहिए
हमेशा साथ देते हैं
अपनी मिट्टी और
अपना घर
हमें पहचानना चाहिए
अपनी मिट्टी का रंग
हमें जानना चाहिए उसकी महक
उसका स्वाद।
अपनी मिट्टी से सने
हमारे हाथ
हमारे पक्के दोस्त हैं।
विपत्ति में
अपनी ही मिट्टी और
अपने लोग साथ देते हैं।
छुओ
कि तम्हारे पैरों तले
गुमसुम मिट्टी है।
इसे उठाओ
और अपने सीने से लगा लो।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें